April 25, 2024

प्रदूषण के मामले में बल्लबगढ़ पूरे देश में नंबर-1

Faridabad/Alive News: प्रदूषण (Pollution) के मामले में शनिवार को भी बल्लभगढ़ पूरे देश में नंबर-1 पर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की साइट पर जारी की गई सूची के अनुसार बल्लभगढ़ का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 330 दर्ज किया गया। शुक्रवार को यह 254 दर्ज किया गया था।

प्रदूषण के मामले में फरीदाबाद शनिवार को थोड़ा कम प्रदूषित रहा। शनिवार को यह 211 दर्ज किया गया। शुक्रवार को यह 226 रहा था। यह स्वास्थ्य के लिहाज से खराब है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (Air Quality Index) बढ़ने से लोगों को सांस की परेशानी होने लगी है। इसकी एक वजह से शहर में चल रहे निर्माण कार्य भी हैं। निर्माण कार्य के दौरान धूल को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।

हार्डवेयर चौक पर सड़क निर्माण की वजह से उड़ रही धूल से वाहन चालक बेहद परेशान हैं। इसके साथ ही बाईपास रोड पर मुंबई-वड़ोदरा एक्सप्रेसवे का काम चालू है। पिछले कुछ दिनों से शहर की हवा में काफी जहर घुल रहा है। आसमान में हर समय हवा का गुबार छाया रहता है। शनिवार को भी हवा के खराब रहने का सिलसिला जारी रहा।