May 5, 2024

जागरूकता ही जीवन का सार : Dr.M.P.Singh

Faridabad/Alive News : बाबा रामदेव के दिशा निर्देश में चल रहे योग शिविर में भाग ले रहे प्रतिभागियों को चीफ वार्डन सिविल डिफेंश व विषय विशेषज्ञ जिला आपादा प्रबंधन प्राधिकरण फरीदाबाद डॉ. एम.पी.सिंह ने सिविल डिफेंश व डिजास्टर मैंनेजमेंट पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया।

17 June Photo-2

जिसमें डॉ.एम.पी.सिंह ने बताया कि लाठी लग जाने पर खुन बाहर निकल आता है या खुन का रिसाव अन्दर हो जाता है तो क्या-या सावधानियां रखनी चाहिए और किस प्रकार से पीडि़त को बचाना चाहिए।

डॉ. सिंह ने मोच आ जाने पर आरआईसीई (राईस) शब्द पर प्राथतिक सहायता बताई। कि पहले रेस्ट देना चाहिए फिर बर्फ से सिकाई करनी चाहिए। कोई भी सुती कपड़ा उस भाग पर लपेट देना चाहिए और चोटिल भाग के नीचे तकिया लगा देना चाहिए। डॉ. सिंह ने अनेको प्रकार से डेमोस्टेशन और रोगियों को अस्पताल भेजने के तरीको से भी अवगत कराया।

17 June Photo-3

इस अवसर पर कर्नल गोपाल सिंह, डॉ. राकेश अग्रवाल, एडवोकेट मीनू, प्रशिक्षण दे रहे सभी गुरूकूल के आचार्य व प्राचार्य भी मौजूद थे।