April 25, 2024

अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन 30 नवंबर से होगा शुरू: अतिरिक्त उपायुक्त

Palwal/Alive News: मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत पलवल जिला मेंं अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर को की जा रही है। अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहला मेला नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पलवल जिला में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों के लिए 5469 परिवारों का चुना गया है।
अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों के आयोजन की जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि मेले का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे किया जाएगा, जिसमें पलवल नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पंजीकृत किये गये 405 व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। आमंत्रित किये गये व्यक्ति वे लोग हैं जिन्हें मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत चिन्हित किया गया है। अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों में चयनित लोगों के उत्थान का प्रयास किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि दूसरा अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला 1 दिसंबर को व तीसरा मेला 2 दिसंबर को (पात्र परिवार 626) नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद प्रशांत के निर्देशन में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पृथला में आयोजित किये जायेंगे। तदोपरांत 3 दिसंबर को व 4 दिसंबर को (पात्र परिवार 755) बडोली खंड के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडोली में लगाया जाएगा, जिसमें नोडल अधिकारी की भूमिका का निर्वहन नगराधीश अंकिता अधिकारी करेंगी।

हसनपुर खंड में नोडल अधिकारी एमडी शुगर मिल्ज सुमन भांखर के नेतृत्व में 13 व 14 दिसंबर को (पात्र परिवार 728) खंड कार्यालय हसनपुर (बीडीपीओ कार्यालय) में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले आयोजित किये जायेंगे। इसके पहले हथीन खंड व हथीन नगर पालिका क्षेत्र के तहत नोडल अधिकारी एसडीएम लक्ष्मीनारायण के निर्देशन में 6-7-8 दिसंबर को (पात्र परिवार खंड में 1636 व नगर पालिका में 102) खंड कार्यालय हथीन में, होडल खंड व होडल नगरपालिका क्षेत्र के तहत नोडल अधिकारी एसडीएम वकील अहमद के नेतृत्व में 10 व 11 दिसंबर (पात्र परिवार खंड में 609 व नगर पालिका में 129) को खंड कार्यालय होडल तथा पलवल खंड के तहत नोडल अधिकारी एसडीएम वैशाली सिंह के निर्देशन में 9 दिसंबर (पात्र परिवार 405) को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रकार इन मेेलों में 5469 परिवारों को आमंत्रित किया गया है।