January 28, 2025

ताइक्वांडो नेशनल प्रतियोगिता में अंकित ने जीता गोल्ड मैडल

Faridabad/Alive News : शिव धर्मशाला ऊंचा गांव बल्लभगढ़ में डिफेन्स ताइक्वांडो अकादमी द्वारा आयोजित पांचवीं ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लगभग पांच सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, यूपी, चंडीगढ़, राजस्थान, पंजाब आदि प्रदेशों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में फौगाट पब्लिक स्कूल सैक्टर-57 ने आठ पदक हासिल किये जिसमे एक स्वर्ण, तीन रजत तथा चार कांस्य शामिल हैं। खिलाडी अंकित ने (18-21) बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं खिलाडी कुलदीप, केशव और हेमंत ने रजत पदक हासिल किए। जबकि खिलाडी श्रेष्ठ, निखिल त्यागी, देवांश और अक्षय को कांस्य पदक पाकर ही संतोष करना पड़ा।

स्कूल के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर हर्ष जाहिर करते हुए स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने कहा कि शारीरिक, मानसिक व सामाजिक मजबूती प्रदान करने का सबसे मजबूत माध्यम खेल है। उन्होंने स्कूल कोच प्रिंस कुमार को बधाई दी और निरंतर खेल में बुलंदियों को छूने की संस्तुति की।

प्रतियोगिता आयोजन के मौके पर विभिन्न प्रान्तों से आए कोच व स्थानीय आयोजक मंडल वसु शर्मा, अनिल गौड़, राघवेंद्र चौधरी, अवधेश कुमार, आशीष बलूनी, आनंद त्यागी, नवीन नेगी, योगेश, हंसराज और रामधन आदि उपस्थित थे।