Faridabad/Alive News : सेक्टर 16 स्थित क्यूआरजी अस्पताल में सोमवार की देर रात को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। लोगों को बेकाबू होता देख सेक्टर 17 की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया और अपराधी के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि जिस महिला की मौत हुई है उसकी उम्र 38 वर्ष है और नाम पूनम जैन है। उनके पेट में एक छोटा सा रसौली था। जिसके ऑपरेशन के लिए उन्हें आज सुबह ही क्यूआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से पहले हुए जांच में मरीज का सब कुछ नॉर्मल पाया गया। लेकिन ऑपरेशन से पहले ही मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत का कारण क्यूआरजी अस्पताल के डॉक्टरों ने हार्टअटैक बताया है लेकिन मरीज की मौत हार्ट अटैक से नहीं बल्कि अधिक मात्रा में एनसथीसिया देने के कारण हुई है। परिजनों का आरोप है कि मरीज की मृत्यु के बाद डॉक्टरों ने मरीज केशव को देखने भी नहीं दिया और शव खबर लिखे जाने तक अस्पताल में ही पढ़ा रहा।
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। संबंधित मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद है मौत की असली वजह का पता चल पाएगा उसके आधार पर पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई करेगी।