April 27, 2024

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने कारगिल शहीदों को किया नमन

Faridabad/Alive News : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं पूर्व सैनिकों ने कारगिल शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की वीरांगनाओं को पारितोषिक और बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए गए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगा शंकर मिश्रा ने बतौर मुख्य वक्ता अपने संबोधन में कहा कि कारगिल के अमर शहीदों पर हमें गर्व है। मां भारती पर प्राण न्योछावर करने वाले सच्चे देशभक्त होते हैं। उनका बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता। ऐसे अमर शहीदों को हम वंदन करते हैं, अभिनंदन करते हैं और उन्हें शत शत नमन करते हैं।

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में सेक्टर-12 फरीदाबाद में वार मेमोरियल पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा कारगिल में शहीद हुए और सभी शहीद जो जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए शहादत दी उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ब्रिगेडियर सेतिया, तिगांव विधायक राजेश नागर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। विधायक राजेश नागर ने कहा कि हमारे सैनिक देश का गर्व और गौरव हैं। राष्ट्र के सच्चे प्रहरियों के कारण ही हम सभी आजादी की सांस ले पाते हैं। आज उनके शौर्य को उनके बलिदान को शत शत नमन करने का दिन हैं।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कर्नल गोपाल सिंह, कर्नल देवेंद्र सिंह और भूतपूर्व सैनिकों,जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके उपरांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्रा ने शहीदों की वीरांगनाओं सुनीता, अनीता, गीता, शशी और जानकी को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। यशवंत, अंशुल और मंजीत ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत वंदे मातरम, माँ तुझे सलाम, तेरी मिट्टी में मिलजावा की प्रस्तुति ने वातावरण को भावविभोर कर दिया। मुख्य वक्ता के रूप में गंगाशंकर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि माँ भारती के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले हमारे अमर शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि देना और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें अपने विचारों को राष्ट्रहित के कार्यों में लगाना चाहिए।

कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रिगेडियर एस.एन सेतिया, मुख्य अतिथि विधायक राजेश नागर, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगा शंकर मिश्रा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अधिवक्ता राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन करतार सिंह ने किया। इस अवसर पर सम्मिलित होने वाले सदस्य विंग कमांडर हरिचंद मान, विंग कमांडर सत्येंद्र दुग्गल, लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह, कमांडर ओमप्रकाश, कमांडर बीएम त्यागी, कर्नल गोपाल सिंह, सूबेदार सतीश नागर, सूबेदार कर्मचंद, हवलदार तेजी,ओ उदय सिंह, सूबेदार करमचंद, उदयवीर, सतबीर, रामफल, सूबेदार तेजपाल, हवलदार करतार सिंह सहित जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे।