May 8, 2024

अग्रवाल वैश्य समाज ने अशोक बुवानीवाला को चुना प्रदेश अध्यक्ष

Faridabad/Alive News: अग्रवाल वैश्य समाज के द्विवार्षिक चुनाव में एक बार फिर अशोक बुवानीवाला को आगामी दो वर्षों के लिए प्रदेश अध्यक्ष व राजेश सिंगला कुरूक्षेत्र को महासचिव चुना गया। समाज के वार्षिक उत्सव एवं आम सभा की बैठक के पश्चात अशोक बुवानीवाला ने वैद्यानिक रूप से अपनी कार्यकारिणी को भंग किया। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी एम.पी. जैन ने संस्था के संविधान अनुरूप नई कार्यकारिणी के चुनाव हेतू चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।

चुनाव अधिकारी एम.पी. जैन ने प्रदेशभर से आए वैश्य बंधुओं से अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिए आवेदन मांगे, परन्तु मौके पर उपस्थित समस्त वैश्य बंधुओं ने चुनाव की बजाएं सर्वसम्मत से अशोक बुवानीवाला का नाम प्रस्तावित किया। इसी प्रकार राजेश सिंगला कुरूक्षेत्र के नाम पर भी समस्त बंधु एकजुट दिखाई दिए। चुनाव न होने की स्थिती में चुनाव अधिकारी एम.पी. जैन ने आगामी दो वर्षों के लिए पुन: अशोक बुवानीवाला को अध्यक्ष व राजेश सिंगला के महासचिव बनने की घोषणा करते हुए उन्हेंं अपनी कार्यकारिणी गठन का अधिकार दिया।

चुनाव से पूर्व समाज का वार्षिक उत्सव बड़ें ही भव्य समारोह के साथ मनाया गया। वार्षिक उत्सव में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल मुख्यातिथि एवं विधायक नरेन्द्र गुप्ता बतौर उद्घाटानकर्ता मौजूद रहें। वहीं दिल्ली से पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल तथा राष्ट्रीय नवचेतना मंच के संयोजक विजय सोमाणी ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि अपनी गरीमायमी उपस्थित प्रधान की। समारोह का आयोजन कुलदेवी लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष तायल रोहतक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता बहादुरगढ़, उपाध्यक्ष ललित बंसल, पवन अग्रवाल अम्बाला, मनोज अग्रवाल, सत्यप्रकाश गर्ग समालखां, महिला अध्यक्ष सुशीला सर्राफ फतेहाबाद, चुनाव समन्वय समिति के चेयरमैन विकास गर्ग पिहोवा, छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश गर्ग कैथल, प्रदेश संगठन मंत्री केदारनाथ अग्रवाल, मोहित बंसल नरवाना, सोशल मीडिया इकाई के प्रदेश संयोजक हिमांशु गर्ग कैथल, योगेश गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष अजय मित्तल सहित अनेक वैश्यबंधु उपस्थित थे।