May 5, 2024

आगरा : अस्पताल में ऑक्सीजन बंद कर देखा गया कितने मरीज मरने वाले हैं? अस्पताल के मालिक का वीडियो वायरल

Lucknow/Alive News : उत्तर प्रदेश के आगरा के एक अस्पताल के संचालक का ऑडियो वायरल होने के बाद से बवाल मचा हुआ है. दरअसल ये वीडियो 26 अप्रैल का है, जब यहां कोरोना संक्रमितों की काफी तादाद थी और कई लोगों की जान भी जा रही थी. वायरल ऑडियो में संचालक ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने अपने अस्पताल में ऑक्सीजन 5 मिनट के लिए बंद कर एक मॉक ड्रिल किया था. इस ड्रिल के बाद ऐसे 22 मरीजों की पहचान की गई जिनकी ऑक्सीजन की कमी से मौत हो सकती थी, हालांकि संचालक किसी मरीज के मौत की बात नहीं कर रहा है.

इस मामले में अस्पताल के संचालक का कहना है कि मॉक ड्रिल इसलिए किया गया था ताकि गंभीर मरीजों की पहचान की जा सके और किस मरीज को कितनी ऑक्सीजन की ज़रूरत है इस बात की पहचान की गई. ज़िले के डीएम भी ऑक्सीजन बंद होने की वजह से 22 लोगों की मौत की बात से इनकार कर रहे हैं. डीएम के मुताबिक-इस अस्पताल में 26 अप्रैल को 4 और 27 अप्रैल 3 लोगों की मौत हुई थी हालांकि पूरे वीडियो को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.