May 18, 2024

भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज पर हुई नोटों की बारिश

Chandigarh/Alive News : भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। जीत भले ही व्यक्तिगत रूप से नीरज की हुई हो लेकिन उनकी जीत का पूरा जश्न देश और सरकार मना रही हैं। नीरज को स्वर्णिम सफलता हासिल करने के लिए देश भर से बधाई संदेश दिए जा रहे है।

6 करोड़ रुपये देगी हरियाणा सरकार
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीते के बाद हरियाणा सरकार नीरज को 6 करोड़ रूपये पुरस्कार के रूप मे देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सरकार ने उन्हें क्लास 1 की नौकरी देने का भी दावा किया है।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी नीरज की स्वर्णिम सफलता से खुश नीरज को 2 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने का ऐलान किया है। पंजाब के बाद मणिपुर सरकार ने भी नीरज के गोल्ड मेडल
हासिल करने पर इनाम के तौर पर एक करोड़ रुपये देने का दावा किया है।

बीसीसीआई करेगी भारतीय एथलीटों को पुरस्कृत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी नीरज को एक करोड़ रुपये पुरस्कार के तौर पर देने का ऐलान किया है। इसके अलावा बीसीसीआई टोक्यो में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीटों को भी पुरस्कृत करेगा। बोर्ड ने रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू और रवि दहिया को 50-50 लाख रुपये जबकि पीवी सिंधु और बजरंग पुनिया को कांस्य पदक जीतने के लिए 2-25 लाख रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की। 

8758 नंबर की स्पेशल जर्सी बनाएगा सीएसके
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी नीरज चोपड़ा को इनाम के रूप में एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की है। सीएसके की तरफ से कहा गया कि भारतीय होने के नाते उन्हें नीरज चोपड़ा पर गर्व है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स 8758 नंबर की स्पेशल जर्सी बनाएगा। स्मरण रहे नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था। यह दूरी उनके स्वर्ण पदक जीतने का आधार बनी। 

नीरज का हवाई सफर होगा फ्री
नीरज के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद इंडिगो ने उन्हें खास तोहफा दिया है। कंपनी ने नीरज को पूरे एक साल के लिए फ्री टिकट देने का ऐलान किया है। जेवलिन थ्रोअर नीरज के लिए यह स्कीम 8 अगस्त 2021 से लेकर 7 अगस्त 2022 तक लागू रहेगी। 

महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 देने का किया ऐलान
ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा के ग्रुप चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को XUV700 इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है। दरअसल एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा से नीरज को XUV700 देने को कहा। जिसके बाद ग्रुप चेयरमैन ने हामी भर ली। आनंद महिंद्रा ने रिप्लाई में लिखा, हां, वास्तव में हमारे गोल्डन एथलीट को एक एक्सयूवी 700 पुरुस्कार के रूप में देना हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी। इसके बाद उन्हें कंपनी को टैग कर कहा कि वह एक एक्सयूवी 700 तैयार रखे।