May 2, 2024

अतिरिक्त उपायुक्त ने योग दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

Faridabad/Alive News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार 21 जून को मुख्य कार्यक्रम प्रातः 6:30 बजे हरियाणा राज्य खेल परिसर सेक्टर- 12 में आयोजित किया जाएगा। इस जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता , तिगांव के विधायक राजेश नागर, बड़खल की विधायिका सीमा त्रिखा, पृथला के विधायक एवं हरियाणा सरकार में चेयरमैन नैनपाल रावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

प्रशासन की ओर से उपायुक्त यशपाल सहित अन्य सभी उच्च अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी भी इस योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम के दौरान इंचार्ज एवं अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने आज यहां कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने एवं आवश्यक प्रबंध को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सेक्टर -12 स्थित आयोजन स्थल खेल परिसर में जिले के संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस बारे आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने से संबंधित कार दायित्वों का निर्वाह तन्मयता एवं इमानदारी से करें।

सतबीर मान ने बताया कि जिले में इस प्रमुख कार्यक्रम सहित 50 केंद्रों पर योग कार्यक्रम करवाया जाएगा। इस अवसर पर नगराधीश पुलकित मल्होत्रा, तहसीलदार नेहा सारन, आयुष विभाग के डॉ मोहित वासुदेव, डॉ प्रीति सैनी , डिप्टी सिविल सर्जन राकेश श्योकंद, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे।