January 22, 2025

वायरल वीडियो में पहचान हुई कार्रवाई, दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: थाना शहर बल्लभगढ़ पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हाल ही में ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कुछ वीडियो भी वायरल हुई थी। जिनमें देखा गया कि दुकानदार आधे शटर खोलकर दुकानों से सामान बेच रहे थे।

इनमें से कुछ दुकानदार वह भी है जोकि लॉकडाउन में दुकान खोलने के दायरे में भी नहीं आते हैं। तो कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जो अपने समय सीमा पर दुकान ना खोल कर अपनी मनमानी से दुकाने खोलते हैं। पुलिस न ऐसे 5 दुकानदारों और चार सेल्समैन की पहचान कर उनके खिलाफ दो मामले दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

लॉकडाउन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। पुलिस ने आदेशों की अवहेलना के तहत ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ एवं मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि लोगों को इस बात को समझना चाहिए कि सरकारी आदेशों की पालना की जाए ताकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके।