Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध हथियार से फायर कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम दिलबाग है। आरोपी फरीदाबाद के नीमका गांव का रहने वाला है। आरोपी ने 19 अक्टूबर को देसी कट्टे से फायर कर जान से मारने की धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में अवैध हथियार से फायर कर जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से गिरफ्तार कर देसी कट्टे के साथ खाली पोल बरामद कर लिया है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।