January 23, 2025

हत्या के मामले में दो साल से फरार आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: बियर की बोतल घोपकर हत्या के मामले में 2 वर्ष से फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुरेश निवासी बदरपुर के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने वर्ष 2021में अपने साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति की बियर की बोतल घोप कर हत्या की थी। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से कच्चा बदरपुर से बियर की बोतल घोपकर, मृत्यु करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के साथी राजेश उर्फ़ गांगुली को वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपी ने किसी बात को लेकर अपने साथी राजेश उर्फ़ गांगुली के साथ मिलकर अम्बेडकर चौक गोदाम के पास विपिन के पेट में बियर की बोतल घोपकर हत्या कर दी थी। मामले में आरोपी 2 वर्ष से फरार चल रहा था। आरोपी को अदालत के द्वारा पीओ घोषित किया गया था। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।