chandigarh/Alive News: नूंह में हिंसा के बाद आदमपुर का चुनाव हरियाणा में पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ था। वहीं मतदान को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है और आप व इनेलो ने मुकाबले को और रोचक बना दिया है। सत्ताधारी भाजपा-जजपा और भजनलाल परिवार के लिए यह विरासत बचाने की प्रतिष्ठा का सवाल है तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बेटे सांसद यहां खूब पसीना बहाकर खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार कुल 180 बूथ पर वोट डाले जा रहे है। इनमें 36 संवेदनशील और 39 अति-संवेदनशील बूथ हैं। इसके अलावा भोडिया बिश्नोईयान के बूथ नंबर 2, मोडाखेड़ा गांव के बूथ नंबर 129 को मॉडल बूथ जबकि चंदन नगर में राजकीय प्राथमिक स्कूल में सखी बूथ बनाया गया है।
आदमपुर अनाज मंडी में 54 नंबर बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई वोट डालने पहुंचे। उनके साथ उनके पिता कुलदीप बिश्नोई, मां रेणुका बिश्नोई, दादी जसमा देवी और भाई चैतन्य बिश्नोई भी हैं। आज का मतदान 22 प्रतिभागियों का भविष्य तय करेगा।