November 30, 2024

सेक्टर-17 थाना प्रभारी और मुंशी पर पुलिसकर्मी ड्राइवर ने लगाया मानसिक शोषण का आरोप, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

Faridabad/Alive News: सेक्टर 17 के थाना प्रभारी पर उन्हीं के ड्राइवर नरेंद्र कुमार ने शोषण का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर मैश का एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें पुलिसकर्मी ने बताया है कि मैच में राशन का पूरा खर्च देने के बाद भी उन्हें समय पर भोजन नहीं दिया जाता और थाना प्रभारी के साथ मुंशी मिलकर उनका शोषण करते हैं। लेकिन कई शिकायतों के बाद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उधर, सेक्टर 17 थाना प्रभारी धन सिंह का कहना है कि ड्राइवर द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं, सभी को समय पर खाना मिलता है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ड्राइवर पुलिसकर्मी का यह वीडियो पुलिस प्रशासन के लिए मुसीबत बन गया है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि वह सेक्टर-17 थाने में एसएचओ का ड्राइवर है। 22 से 29 अक्टूबर तारीख तक वीआईपी ड्यूटी करने के बाद रात 9 बजे जब वह मेस में खाना खाने पहुंचता है तो वहां जूठे बर्तन पड़े रहते हैं। पुलिसकर्मी का यह भी आरोप है कि थाने पहुंचते ही छोटा मुंशी उन्हें कहता है कि आपकी चुनाव ड्यूटी लगा दी गई है। जबकि वह ड्राइवर ट्रेड में भर्ती हुआ है। थाना प्रभारी और मुंशी मिलकर मुलाजिमों का मानसिक शोषण कर रहे हैं।

संबंधित मामले को लेकर थाना प्रभारी धन प्रकाश का कहना है कि शुक्रवार शाम को वह वीआईपी ड्यूटी करके आया था। फिर मेवात में इलेक्शन ड्यूटी के लिए अन्य मुलाजिमों की ड्यूटी के साथ उसकी भी लगाई गई। इसी बात से वह नाराज है। उनका कहना है कि खाना 10-15 मिनट लेट हो सकता है, लेकिन खाना न मिलने का आरोप पूरी तरह से गलत है।