Faridabad/Alive News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ऑनलाइन कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईटी-3 स्थित डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में 10 लाख कर्मियों के लिए एक मेगा भर्ती अभियान, रोजगार मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति पत्र पहली किश्त में 75 हजार नवनियुक्त कर्मचारियों को सौंपे गए।
वहीं उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने कर्मचारियों को धनतेरस की बधाई दी और शुभकामनाओं के साथ संबोधित करते हुए शुरुआत की। उन्होंने कहा, कि “आज वह दिन है जब रोजगार मेला के रूप में एक नई कड़ी देश में पिछले 8 वर्षों से चल रहे रोजगार और स्वरोजगार अभियानों से जुड़ी हुई है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 साल को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार एक कार्यक्रम के तहत 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर रही है। आने वाले दिनों में उम्मीदवारों को उनके नियुक्ति पत्र भी सरकार की ओर से समय-समय पर मिलते रहेंगे। रोजगार मेले के अगले चरण में हम पूरे भारत के युवाओं को रोजगार देंगे। पिछले 8 वर्षों में किए गए सुधारों के कारण भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया ने आकांक्षाओं को पंख दिए हैं।