Faridabad/Alive News: सोमवार शाम मुजेसर फाटक के समीप ट्रक की टक्कर से बिजली सप्लाई करने वाला ओवर हेड इलेक्ट्रिसिटी (ओएचई) तार टूट गया। ओएचई टूटने से करीब 15 से अधिक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली-फरीदाबाद-आगरा ट्रैक पर रेलगाड़ी खड़ी रही। सूचन पर विभाग की टीम टावर वैगन के साथ मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार शाम लगभग 6 बजे मुजेसर फाटक के पास एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रक की टक्कर से ओएचई पर अचानक ब्लास्ट हुआ और वह टूट गई। इससे दिल्ली की ओर आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन अधीक्षक एके गोयल ने बताया कि तार जोड़ने का काम जारी है। जल्द ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक समस्या बरकार है।