January 23, 2025

दिल्‍ली तथा बाडमेर के बीच चलने वाली नई सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी की होगी शुरूआत

Faridabad/Alive News: 25 मार्च से दिल्‍ली जं तथा बाडमेर के बीच सप्‍ताह में दो दिन चलने वाली एक नई सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस रेलगाडी संख्‍या 20487/20488 का का शुभारंभ होगा। रेलगाड़ी की नियमित सेवा 25 मार्च से दिल्‍ली जंक्शन से तथा 28 मार्च से बाडमेर से चलेगी। यह सुपरफास्‍ट रेलगाड़ी सप्ताह में दो दिन चलेगी।

रेलगाड़ी दिल्‍ली जंक्शन से प्रत्‍येक शुक्रवार और मंगलवार को दोपहर 3.40 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 6.30 बजे बाडमेर पहुंचेगी। वापसी दिशा में 20487 बाडमेर-दिल्‍ली जंक्शन सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी को नियमित सेवा 28 मार्च से बाडमेर से प्रत्‍येक सोमवार और वीरवार को रात्रि 9.40 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर 12.35 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी ।

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली 20487/20488 दिल्‍ली जं0 बाडमेर-दिल्‍ली जंक्शन सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी मार्ग में उतरलाई, बलोतरा, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना जं0, फुलेरा जं0, जयपुर, गॉंधीनगर जयपुर, दौसा, अलवर,रेवाड़ी, गुडगंव तथा दिल्‍ली छावनी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।