December 25, 2024

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 8,488 नए मामले, 249 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 8,488 नए मामले, 249 लोगों की हुई मौतNew Delhi/Alive News : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8488 नए केस सामने आए हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,18,443 है, जो कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

वहीं बीते 24 घंटे में महामारी से 249 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12,510 लोग ठीक हुए। 11,919 नए मामलों में से केरल से ही 5080 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, केरल में पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 7908 लोग ठीक हुए।