November 23, 2024

एचपीएससी परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद चार विभागों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक, जल्द जारी होगा नया शेड्यूल

Chandigarh/Alive News : हरियाणा लोक सेवा आयोग ने डेंटल सर्जन की भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद एचसीएस एग्जीक्यूटिव की मुख्य परीक्षा स्थगित करने के बाद अब आयोग ने पंजाबी और केमिस्ट्री के असिस्टेंट प्रोफेसर समेत चार विभागों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए साक्षात्कार तिथि स्थगित कर दी है। इनके साक्षात्कार 23 से 25 नवंबर तक होने थे।

मिली जानकारी के अनुसार एचपीएससी द्वारा हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साइंटिस्ट-बी, कॉआपरेटिव सोसाइटी में ऑडिट आफिसर, उच्च शिक्षा विभाग में पंजाबी और केमिस्ट्री विभाग के सहायक प्रोफेसर के लिए पद निकाले थे। इनकी लिखित परीक्षा हो चुकी है। आयोग द्वारा परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार 23 से 25 नवंबर तक रखे गए थे। इसी दौरान आयोग के उप सचिव एचसीएस अधिकारी अनिल नागर की गिरफ्तारी के बाद से हालात बदल गए हैं। अब आयोग ने पत्र जारी कर चारों भर्तियों में साक्षात्कार प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।