January 24, 2025

डालसा की वैन घर-घर जाकर लोगों को करेगी जागरूक

Faridabad/Alive News: जिला सत्र एवं न्यायधीश कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन वाईएस राठौड़ के दिशा निर्देश अनुसार आज वीरवार को स्वतंत्रता 75वें दिवस उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डालसा द्वारा जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मोबाईल वैन को एसीजेएम तैयब हुसैन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

सीजेएम कम डालसा के सचिव मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत मोबाइल वैन स्वराज मजदा को एसीजेएम तैयब हुसैन ने अदालत परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की इस वैन का मुख्य उद्देश्य विशेष कानूनी साक्षरता शिविर से डोर टू डोर अभियान का शुभारंभ किया गया है। डालसा टीम ने मोबाइल वैन के जरिये कवर किए गए गांव भटोला, फतुपुरा,फरीदपुर, मिर्जापुर, नवादा, नीमका, तिगांव और सदपुरा में माध्यम से कानूनी साक्षरता शिविर और डोर टू डोर अभियान का आयोजन किया।

उन्होंने इस दौरान शिकायत के 5 आवेदन दायर भी किए। डालसा के पैनल अधिवक्ताओं ने 50 लोगों को कानूनी सहायता प्रदान की और 2000 कानूनी साक्षरता पुस्तकें और 1000 पर्चे पूर्व गिरफ्तारी और गिरफ्तारी, मानदंड, लोक अदालत आदि पर वितरित किए। इस प्रक्रिया के माध्यम से 1600 लोग लाभान्वित हुए। इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता आरसी गोला , जीत कुमार रावत, धनेंद्र प्रकाश गर्ग, शिवकुमार, रामवीर तंवर ,राजेंद्र गौतम,निबरास अहमद ,रविंद्र गुप्ता, मनमीत कौर,दीपशिखा भारद्वाज, उमा चौहान ,संगीता भाटी एवं पैरा लीगल स्वयंसेवक उपस्थित थे।