January 20, 2025

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 18,346 नए मामले, 263 लोगों की गयी जान

New Delhi/Alive News : बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,346 नए मामले दर्ज किए गए। यह आंकड़ा 209 दिनों में सबसे कम है। एक्टिव केस कम होकर सिर्फ 2.52 लाख रह गए हैं। छह महीने बाद सक्रिय मामलों में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल देश में 97.93% है।  पिछले 24 घंटे में 29 हजार 639 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर लौट चुके हैं। हालांकि, महामारी के चलते 263 लोगों की जान चली गई । 

स्वास्थ्यए मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा चिंता केरल को लेकर है। केरल में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। देश में 24 घंटे में 18 हजार नए संक्रमित मरीज मिले उसमें 45 फीसदी मरीज अकेले केरल से हैं। राज्य में एक दिन में 8 हजार 850 नए केस मिले हैं और 149 लोगों की मौत हुई है, जिससे डॉक्टरों और विशेषज्ञों की चिंता बढ़ने लगी है।