Palwal/Alive News : उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि अपना शहर पलवल साफ-स्वच्छ एवं हरा-भरा होना चाहिए। इसे हरा-भरा व स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण जैसे अभियान में सामाजिक संस्थाएं अपना पूर्ण सहयोग दें। पौधारोपण के लिए इच्छुक सामाजिक संस्थाएं संबंधित एरिया का चयन कर लें और उस क्षेत्र में पौधे लगाने शुरू कर दें। वन विभाग की ओर से सभी संस्थाओं को पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में वन महोत्सव कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक संस्थाओं से पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वïान कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी एनजीओ एसडीएम पलवल वैशाली सिंह के साथ मिलकर पौधारोपण के लिए उचित योजना बना लें तथा अपने आस-पास के एरिया का चयन कर उसमें पौधारोपण करवाना शुरू कर दें। पौधे लगाने के बाद वर्ष भर उनकी उचित देखभाल करना भी सुनिश्चित किया जाए, तभी पौधारोपण अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। पौधों का विकास अच्छी प्रकार से हो, इसके लिए गड्ढïों को खाद-दवाई डालकर अच्छी प्रकार से तैयार किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने चंडीगढ़ से गत 25 जुलाई को पूरे प्रदेश में वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की थी। इस कार्यक्रम के तहत जिला में 7.5 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों को भी अलग-अलग टारगेट दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सचिव व ग्रामीणों के सहयोग से पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि साफ-स्वच्छ वातावरण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना आवश्यक है। जनजीवन के लिए पेड़-पौधों की बहुत बड़ी भूमिका है और मानव के लिए तो पेड़ ही उसके सबसे बड़े मित्र हैं, जिनसे उसे जीवन भर शुद्ध वायु व पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है।
उन्होंने सामाजिक संस्थाओं का आह्वïान किया कि पेड़-पौधे लगाना व उनका संरक्षण करना बहुत ही पुनीत कार्य है। यह पुनीत कार्य तभी सफल होगा, जब अधिक से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य लेकर काम करेंगे और बाद में उनका संरक्षण करना भी सुनिश्चित करेंगे। पेड़ लगने के बाद एक-एक व्यक्ति उन पेड़ों को अडॉप्ट कर लें तथा नियमित रूप से उसकी देखभाल करते रहें। इस कार्य में अन्य विभिन्न संस्थाओं व लोगों को भी मोबाइल्ज करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर एसडीएम वैशाली सिंह, जिला वन अधिकारी दीपक पाटिल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण सचेतक समिति द्वारा राजीव नगर, शमशाबाद, रेलवे स्टेशन, सर्व कल्याण समिति द्वारा मोहन नगर, कैलाश नगर, फजलपुर (नया गांव), अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ब्राह्मïण धर्मशाला हमीदिया चौक से रसूलपुर चौक व किठवाडी रोड पर, मानव सेवा समिति द्वारा कालड़ा कॉलोनी, भवनकुंड से हुडा चौक, श्री गुरूद्वारा सिंह सभा सिटी द्वारा गीता भवन, कालरा कॉलोनी, आगरा चौक से मीनार गेट रोड पर तथा श्री गुरूद्वारा सिंह सभा न्यू कॉलोनी द्वारा न्यू कॉलोनी, आगरा चौक से न्यू कॉलोनी रोड, रसूलपुर रोड से रसूलपुर फाटक तक पौधारोपण किया जाएगा। इसी प्रकार स्वयं सेवी संगठन द्वारा सामान्य अस्पताल पलवल, आगरा चौक, पंचवटी रोड से जोधपुर रोड, पलवल कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा गीता भवन, न्यू सोहना रोड, करूणामयी संस्था द्वारा वार्ड नंबर-12, जवाहर नगर, शमशानघाट, रसूलपुर रोड, ट्रेक्टर मार्किट, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा कुशलीपुर, रहराना, रहराना रोड, चिरावटा तथा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आगरा चौक से सिविल लाइन कॉलोनी तक पौधारोपण किया जाएगा तथा उनका संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।