January 23, 2025

बालिग लड़की और एक व्यक्ति रहस्यमयी परिस्थिति में लापता

Palwal/Alive News: सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग जगह से 21 वर्षीय बालिग लड़की और 40 वर्षीय व्यक्ति रहस्यमयी परिस्थिति में लापता हो गए। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर गुमशुदी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी आनंद कुमार के अनुसार एक पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी भतीजी 31 मई की सुबह बगैर कुछ बताए घर से कहीं चली गई।

जिसको काफी तलाश किया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसी प्रकार गांव धामाका निवासी जयपाल ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरा भाई अशोक कुमार उर्फ जयप्रकाश गत 30 मई की सुबह 7 बजे बगैर कुछ बताए घर से कहीं चला गया। जिसको काफी तलाश किया गया लेकिन उसका आज तक कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।