December 26, 2024

स्टर्लिंग टूल्स प्राईवेट लिमिटेड दे रहा फ्री कोचिंग

Palwal/Alive News : जिला बाल कल्याण परिषद् स्टर्लिंग टूल्स प्राईवेट लिमिटेड बघोला के सहयोग से बाल भवन पलवल मे 4 अगस्त, 2016 से एसएससी, बैकिंग, रेलवे, केंद्रीय एवं राज्य की क्लास थ्री पदो के लिए फ्री कोचिंग दी जा रही है। जिला बाल कल्याण अधिकारी प्रेमकुमार यादव ने बताया कि अभी तक कुल तीन बैच निकल चुके है, जिनमे कुल 165 विद्यार्थी कोचिंग प्राप्त कर चुके है।

जिनमे सात प्रतिभागी सफलता प्राप्त करने मे सफल रहे है फिलहाल चौथा बैच चल रहा है। जिला पलवल के जो भी व्यक्ति 12वीं कक्षा पास है वो इस निशुल्क कोचिंग को ज्वाइन कर सकता है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन सुबह दस बजे से साय पांच बजे तक बालभवन मे किए जा रहे है।

इन कक्षाओ का समय दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक रखा गया है। इन कक्षाओ के लिए इस छेत्र के सबसे अच्छे उपलब्ध रिसोर्स पर्सन के द्वारा कक्षाए ली जाती है। हरेंद्र जो रिजनीग,अर्थमेटिक की कक्षाए लेते है, पीतांबर तेवतिया के द्वारा भाषा की कक्षाए और विपिन कुमार द्वारा पर्सनलीटी डवलपमेंट व सामान्य ज्ञान की कक्षाए ली जाती है।