February 24, 2025

महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत की टीम ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था ।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रणवीर बागपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को थाना पुलिस टीम महिला एएसआई प्रियंकी, एएसआई प्रतीम, मुख्य सिपाही चरण, ड्राइवर रनधीर ने तिगांव पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने 26 नवम्बर को अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के संबंध में दी थी।

जिसका मामला थाना सदर बल्लभगढ़ में दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी वर्तमान में गौशाला में मैनेजर की नौकरी पिछले करीब 2 महीने से कर रहा है। आरोपी दिल्ली डीटीसी से रिटायर्ड है। पीड़िता भी गौशाला में काम करती थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी के अन्य साथी की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।