January 22, 2025

Tiger 3 Trailer: दिवाली पर दिखेंगे सलमान खान-कैटरीना, इस तारीख को रिलीज़ होगा ट्रेलर

Entertainment/Alive News: सलमान और कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है। बता दें कि सलमान अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं वही सलमान के फेन्स भी उनकी इस फिल्म को देखने के लिए बेताब बैठे है। इस दौरान टाइगर 3 फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक टाइगर 3 फिल्म के ट्रेलर को 16 अक्टूबर को दुपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा । हालाँकि इस बात की जानकारी सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पहर शेयर करके दी है। इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज होने के लिए महज तीन दिन बचे हैं।

किसी का भाई किसी की जान के बाद अब सलमान खान की एक्शन से भरपूर ये फिल्म पैन इंडिया दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।