May 21, 2024

हरियाणा में ब्लैक फंगस के 74 नए मामले, 1025 मिले पीड़ित, 8 मरीजों की मौत

Chandigarh/Alive News : कोरोना महामारी के बाद अब ब्लैक फंगस ने भी अपना प्रकोप बरपाना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हरियाणा में अब तक ब्लैक फंगस के 74 नए मामले सामने आए हैं और आठ मरीजों की मौत हुई है। हरियाणा में कुल केसों की संख्या बढ़कर 1025 हो गई है। इनमें से 784 मरीज उचाराधीन हैं। वहीं सरकार ने 954 एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन मरीजों के उपचार के लिए जारी किए। इनमें से 486 सरकारी मेडिकल कॉलेजों और 468 निजी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को भेजे गए हैं। सरकार ने दावा किया है कि स्टॉक में 2048 इंजेक्शन हैं और 3120 इंजेक्शन केंद्र सरकार से जल्द मिलने की आशंका है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में गुरुवार को ब्लैक फंगस के कुल 17 मरीज ठीक हुए और 138 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इसमें गुरुग्राम के 62, हिसार के 22, फरीदाबाद-सिरसा के 18-18, रोहतक 11, फतेहाबाद-करनाल-पानीपत 2-2 व भिवानी का एक मरीज ठीक हुआ है। जबकि ब्लैक फंगस से अब तक 92 मरीजों की मौत हो चुकी है। हिसार में 30, गुरुग्राम 19, रोहतक 14, सिरसा 7, पंचकूला-पानीपत 3-3, करनाल 5, कैथल-फतेहाबाद और भिवानी 1-1, झज्जर 6, नूंह में 2 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ब्लैक फंगस से प्रभावित जिले
प्रदेश में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक मामले रोहतक में 261, गुरुग्राम में 258 और हिसार में 211 केस मिले हैं। फरीदाबाद में 70, पानीपत 49, सिरसा 42, करनाल 35, नूंह 32, अंबाला 7, यमुनानगर-भिवानी 5-5, फतेहाबाद-झज्जर 10-10, कैथल 2, पंचकूला 11, रेवाड़ी में 7 केस मिल चुके हैं। इनमें से कुल 734 मरीज मेडिकल कॉलेजों में उपचाराधीन हैं। सबसे अधिक रोहतक 232, गुरुग्राम 176 और हिसार जिले के 167 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।