May 8, 2024

विभिन्न मंडियों में 59859.1 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया

Faridabad/AliveNews : उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा है कि रबी खरीद सीजन के दौरान जिला की मंडियों में खरीद का कार्य गत एक अप्रैल से किया जा रहा है और लिफ्टिंग कार्य भी निरंतर जारी है। आज वीरवार तक विभिन्न मंडियों में 59859.1 मीट्रिक टन गेहूं खरीद लिया गया है। उन्होंने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी फसल को साफ करके मंडियों में लाए ताकि उन्हें फसल की बिक्री में सुविधा मिले।

डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा है कि आज वीरवार तक जिला की मंडियों में 59859.1 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई है। उन्होंने बताया कि आज 35902 मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग भी कर दी गई है।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने आगे बताया कि बल्लभगढ़ मंडी में 8987.3 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। ओल्ड फरीदाबाद मंडी में 2660 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। फतेहपुर बिलोच मंडी में 4770 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। मोहना मंडी में 35391.3 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। तिगाव मंडी में 8050.5 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि वीरवार को 35902 मीट्रिक टन गेहूं का उठान भी किया गया है।