May 4, 2024

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 53 लाभार्थियों को किए चैक वितरित

Palwal/Alive News : उपमण्डल अधिकारी (ना.)एस.के. चहल ने हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न प्रकार की आय उपार्जन योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 53 लाभार्थियों को चैक वितरित किए। लघु सचिवालय में लाभार्थियों को चैक वितरण के दौरान चहल ने लाभार्थियों को कहा कि वे निगम द्वारा उपलब्ध करवाई गई इस अनुदान एवं लाभ राशि का सदुपयोग करें और परिश्रम के साथ अपना स्वरोजगार स्थापित करें। उन्होंने निगम की विभिन्न प्रकार की आय उपार्जन योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पलवल जिला क्षेत्र के विभिन्न 53 लाभार्थियों को 03 लाख 25 हजार रूपये अनुदान एवं लाभ राशि के चैक वितरित किए। 

इस अवसर पर हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के जिला प्रबंधक रामनिवास यादव ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए विभिन्न आय उपार्जन योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। आय उपार्जन योजनाओं के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को अधिकत्तम 10 हजार रूपये की अनुदान राशि तथा कुल स्वीकृत राशि का 10 प्रतिशत लाभ राशि के रूप में निगम द्वारा लाभार्थी को प्रदान किया जाता है। बैकों के माध्यम से संचालित इन योजनाओं के अंतर्गत शेष राशि बैकों द्वारा लाभार्थियों को ऋण के रूप में उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी सत्यवीर सिंह भी मौजूदथे।