May 6, 2024

जिले में 46 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि

Palwal/Alive News : जिला में मंगलवार (22 फरवरी) को कोविड-19 के 46 नए केस पोजिटिव मिले है, जबकि 57 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने जिलावासियों से अपील कि वह कोविड-19 से बचाव हेतु अपना पूर्ण टीकाकरण करवाएं।

उपायुक्त ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क का प्रयोग करें। समय-समय पर अपने हाथों को सैनेटाइज करें और जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें। सभी लोग अपना व अपने परिवारजनों का कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी किए गए सभी हिदायतों व एसओपी की पालना करते रहें। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक 13 हजार 202 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिला में इस समय कोरोना वायरस का 65 एक्टिव केस है। जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने यह जानकारी दी।