Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर ठागों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने के एक मामले में साइबर थाना एनआईटी की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामला में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना एआईटी में साऊथ एंड अपार्टमेंट, चार्मवुड विलेज सुरजकुंड रोड फरीदाबाद के रहने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसको एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोडा गया, जहां इंवेस्टमेंट की टिप्स दी जाती थी। शिकायतकर्ता ने भी इंवेस्टमेंट करने को कहा। इसके बाद उसने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 6,16,001रुपय ठगों के खाता में भेजे। जिस निवेश के बदले में शिकायतकर्ता को पैसा वापिस नही दिया गया। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना एआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी सुरेश उम्र- 32 निवासी गांव नायन, जयपुर, विजय परसोया उम्र-28 गांव लिसाडिया, सीकर हाल ग्रीन पार्क कालोनी, जयपुर व विजय शान्तव उम्र-32 निवासी जमुनापुरी कॉलोनी जयपुर राजस्थान को जयपुर से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुरेश खाताधारक है और इसने अपना खाता विजय शान्तव को दिया था औऱ विजय शान्तव को आगे खाता विजय परसोया को दिया था। जिसने खाता आगे ठगों को दे दिया था।
आरोपी सुरेश के खाता में मामले से जुडे 2 लाख रूपये आये थे। आरोपियों को पुछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।