April 25, 2024

आज जिले में 141 ऩए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला में आज मंगलवार को कोरोना वायरस के 141 मामले पॉजिटिव आए है। जबकि चार मामले ठीक होंने पर अपने घर में भेज दिए गए हैं। वहीं मंगलवार को जिला में रिकवरी रेट भी 98.72 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव का 7 केस अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आईसोलेशन पर जिला मे 565 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या भी 572 हो गई है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्शीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 3581 लोगों टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 1332500 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 100637 लोग कोराना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1227727 लोग नेगेटिव मिले।