May 14, 2024

जिले में आज 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

Faridabad/Alive News: जिला में आज वीरवार को कोरोना वायरस के 11 मामले पॉजिटिव आए है। इस दौरान 21 मामले ठीक होने पर अपने घर में भेज दिए गए हैं। वहीं जिला में वीरवार को रिकवरी रेट भी 99.34 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोरोना पॉजिटिव का दो केस अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आइसोलेशन पर जिला में 101 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या भी 103 रह गई है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 1757 टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 1529558 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 126937 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1400868 लोग नेगेटिव मिले।

अब तक जिला में 1504 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 8.30 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 99.34 प्रतिशत है। जिला में एक्टिव केस रेट 0.08 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।