March 29, 2024

11 दिसंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत : पीयूष शर्मा

Palwal/Alive News: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव पीयूष शर्मा ने बताया कि आगामी 11 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक केसों के निपटाने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी गई सभी हिदायतों की अनुपालन सुनिश्चित की जाएगी।

सीजेएम पीयूष शर्मा ने बताया कि 11 दिसंबर को पलवल, होडल व हथीन में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में केसों के निपटान के लिए 6 बैंचों का गठन किया गया है, जिनमें पलवल में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.के. खंडूजा पीठासीन तथा सदस्य अधिवक्ता रणसिंह, पलवल में पारिवारिक न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश सुनिता ग्रोवर तथा सदस्य अधिवक्ता कृष्णा शर्मा, पलवल में एसीजेएम राजेश कुमार यादव पीठासीन तथा सदस्य अधिवक्ता हंसराज, जेएमआईसी विकास वर्मा तथा सदस्य अधिवक्ता एन.एस. परमार, एसडीजेएम होडल नेहा गुप्ता पीठासीन तथा सदस्य अधिवक्ता संदीप अग्रवाल, एसडीजेएम हथीन मीनू पीठासीन तथा सदस्य अधिवक्ता नरेश शर्मा की बैंच शामिल की गई है।