May 4, 2024

10वें साख्यिकीय दिवस पर कर्मचारियों को बताया आकड़ो का महत्व

Palwal/ Alive News : जिला साख्यिकीय कार्यालय में आज 10वां साख्यिकीय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला साख्यिकीय अधिकारी लीलूराम जांगड़ा ने विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को आकड़ों के संग्रहण व विशलेषण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग समय पर आकड़े उपलब्ध करवाएं ताकि समय सही तरह से प्रकाशन करवाया जा सके। उन्होंने प्रोफेसर प्रशांत चन्द्रा महालनोबीस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारत के पहले साख्यिकीय निर्माता थे।

उन्होंने कहा कि प्रोफेसर प्रशांत चन्द्रा के जन्मदिवस को साख्यिकीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण सम्बन्ध में भी जानकारी दी।