December 24, 2024

18 नवम्बर को हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद द्वारा 10वीं सर्कल कबड्डी कप प्रतियोगता आयोजित

Faridabad/Alive News : हरियाणा युवा संघ रजि फरीदाबाद द्वारा 10वां सर्कल कबड्डी कप टूर्नामेंट कल 18 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से एनआईटी स्थित दशहरा मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस कबड्डी कप टूर्नामेंट में जिला उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए हरियाणा युवा संघ रजि के संस्थापक चौ. अनिल दहिया ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से सर्कल कबड्डी कप टूर्नामेंट आयोजन करते आ रहे है। कबड्डी टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 81 हजार रूपए, दूसरा पुरस्कार 51 हजार रूपए, तीसरा पुरस्कार 21 हजार रूपए तथा चौथा पुरस्कार 11 हजार रूपए तथा क्वार्टर फाईनल तक पहुंचने वाली टीमों को भी 5100-5100 रूपए सात्वंना पुरस्कार के रूप में टीमों को दिया जाएगा।

कबड्डी टूर्नामेंट के विशेष आकर्षण के तहत एक मैच हरियाणा व पंजाब की लड़कियों के बीच होगा। जिसमें पहला ईनाम 31 हजार रूपए तथा दूसरा ईनाम 21 हजार रूपए का होगा। बेस्ट रैडर व बेस्ट कैचर खिलाडिय़ों को मोटर साईकिल ईनाम में दी जाएगी। मैच के कोमेन्टेटर सुरेश दलाल व सतपाल डीपी रहेगें।

हरियाणा युवा संघ रजि फरीदाबाद के प्रधान जितेन्द्र सिंह, महासचिव दीपक कादियान व कोषाध्यक्ष संजय खासा ने बताया कि 19 नवम्बर को 16वां धाकड़ हरियाणवीं रागनी कम्पटिशन का भी आयोजन रात्रि आठ बजे से एनआईटी स्थित दशहरा मैदान में किया जाएगा।

हरियाणवीं कलाकार रमेश कल्हावडिय़ा, नरेन्द्र डांगी, मनीगर पाबड़ा, नरेन्द्र दादरी तोय, आशीष खासा, महिला कलाकार कोमल चौधरी, हास्य कलाकार पवन दहिया अपनी रागनियों से लोगों का मनोरंजन करेगें। रागनी प्रतियोगिता की विजेता टीमों को विशेष पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।

इस मौके पर अजय दहिया,पवन दहिया, रमेश श्योकंद, राजेश सांगवान, मनीष मलिक विशेष रूप से मौजूद थे।