May 3, 2024

स्मार्ट सिटी को लेकर निगमायुक्त ने की शिक्षाविदों से बैठक

12 Oct.Photo-6फरीदाबाद : देश के 100 भावी स्मार्ट शहरों में फरीदाबाद को भी शुमार होने की मिल चुकी कामयाबी के बाद प्रथम वर्ष के पहलेे टाप-ट्वैंटी स्मार्ट सिटीज में शामिल करवाने के अथक प्रयास भी फरीदाबाद नगर निगमायुक्त अशोक कुमार शर्मा की प्रमुख देखरेख में निगम द्वारा पुरजोर अमल में लाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आयोजित की जाने वाली स्कूली बच्चों व आम लोगों की निबंध प्रतियोगिता के सम्बन्ध में जिला के सरकारी एवं निजी स्कूल प्रबन्धकों की बैठक आज यहां निगमायुक्त शर्मा की अध्यक्षता में निगम सभागार के कान्ॅफ्रेंस हॉल में आयोजित की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए निगमायुक्त ने कहा कि सभी स्कूलों के मुखिया इस निबंध प्रतियोगिता में अपने स्कूल के बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करें। सभी प्रविष्टियां नगर निगम के आनलाईन लिंक और ई-मेल पर 15 अक्तूबर,2015 तक डाली जा सकती हैं। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी प्रतिभागी विजेताओं को क्रमश: 05 हजार रूपए, 03 हजार रूपए व 02 हजार रूपए तथा कॉमन प्रतियोगिता के विजताओं को क्रमश: 25 हजार रूपए,15 हजार रूपए व 10 हजार रूपए की नकद पुरूस्कार राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘मेरे सपनों का शहर कैसा हो’ इस सम्बन्ध में सभी प्रतिभागी निबंध में अपने भाव एवं विचारों को उकेर कर विजेता बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में निजी स्कूलों का कोई भी प्रतिभागी विद्यार्थी अपनी 05 एन्ट्रीज भेज सकता है। हमारा वतन हमारी शान-हमारा शहर हमारी पहचान और शहर हमारा जिम्मेवारी भी हमारी जैसे सुन्दर शीर्षक देकर भी निबंन्ध लिखे जा सकते। उन्होंने सभी स्कूल प्रबन्धकों से इस सम्बन्ध में भरपूर सहयोग देने की अपील की ताकि जनभागीदारी के फलस्वरूप फरीदाबाद को टॉप टवैंटी स्मार्ट सिटीज में शामिल करवाकर निकट भविष्य में ही देश के सुन्दर स्मार्ट सिटी का ताज पहनाया जा सके।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक एवं प्रतिनिधि एसएन गुंसाई, एचएस मलिक, सुरेश चन्द्र, एसएस चौधरी, के सी शर्मा, आशा सिंह, संदेश सोलंकी, डॉ.कमल, विभा नरूला, लक्ष्मी बोथरा, नीलम गांधी, साकेत भाटिया, जगमेर सिंह, डॉ. वी.के.दास, डॉ.सुमित वर्मा, नजमा फरीद, पवन कुमार गुप्ता, ललिता मेंहदीरत्ता व बलवन्त कुमार, निगम के कार्यकारी अभियन्ता रमेश बंसल तथा विरेन्द्र कर्दम सहित कई अन्य अधिकारी एवं स्कू ल प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे ।