May 3, 2024

सरस्वती शिशु सदन का शानदर रहा रिजल्ट

Faridabad/Alive News

गतवर्षों की भांति इस बार भी तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल की बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 21 मैरिटों के साथ शानदार रहा। मार्च-16 में हुई बोर्ड की परीक्षा में बारहवीं की साईंस व वाणिज्य संकाय में विद्यालय के कुल 110 छात्रों ने परीक्षा दी थी,जिनमें 21 छात्रों ने मेरिट प्राप्त की है तथा 51 छात्र प्रथम श्रेणी में उर्तीण हुए हैं। वाणिज्य संकाय में मोना 500 में से 453 प्रथम,तपस्या 444 द्वितीय और सिमरन गोयल 439 अंक प्राप्त की तृतीय स्थान पर रही। वहीं साईंस संकाय में योगिता 445 अंक प्राप्त कर प्रथम,साक्षी मितत्ल 426 अंक प्राप्त कर द्वितीय और आशीष 417 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।

इसके अलावा नीरज ने 427,मोनिका ने 419,अर्चना पीलवान,मीनाक्षी,रितु ने 411,मीनाक्षी,निशा,सपना ने 409,कीर्ती वर्मा ने 407,मयूरी पांचाल,ओमल ने 405,काजल वर्मा ने 404,ज्योति ने 403 और मुस्कान मित्तल व यमन कौशिक ने 401 अंक प्राप्त कर मेरिट सूचि में दर्ज किया। विद्यालय के चेयरमैंन श्री वाई.के.माहेश्वरी ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों,अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक अच्छा परीक्षा परिणाम छात्रों की मेहनत,अध्यापकों का मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का फल होता है।