May 5, 2024

भारतीय सेना ने देर से ही सही, लेकिन सही कदम उठाया : प्रीतम कुमार

Faridabad/Alive News : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर किए गए लक्षित हमले पर इनसो से नेहरू कॉलेज अध्यक्ष प्रीतम कुमार ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए देर से ही सही, लेकिन बिल्कुल सही कदम उठाया है। धर्मवती ने कहा कि अफसोस बस इतना है कि यदि यही कदम कुछ पहले उठा लिया गया होता तो देश को अपने 18 बहादुर जवान यूं न खोने पड़ते।

उन्होंने सरकार की कार्रवाई पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने इस कार्रवाई को अंजाम देकर आम नागरिकों सहित जवानों और उनके परिजन में भरोसा कायम करने का काम किया है ।

छात्र नेता कुमार ने कहा की इस समय सभी राजनीतिक पार्टियों को ऐक होना बहुत ज़रूरी है जिससे सैना का मनोबल ऊँचा रहे। कुमार ने बताया की कल ही इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगविजय सिंह चौटाला ने निर्देश दिए है की प्रदेश के सभी जिलों मे ब्लड केम्प लगाया जाए और छात्रों को इस अभियान से जोड़ा जाये। जिससे समय पर सेना को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके।