May 4, 2024

पंचायत भवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटी उत्सव समारोह का आयोजन

Palwal/Alive News : महिला एवं बाल विकास विभाग पलवल-1 व पलवल-2 द्वारा स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत बेटी उत्सव समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशासन सहयोगी गौरव कुमार ने कन्या भू्रण हत्या रोकने पर बल दिया तथा प्रदेश के लिंगानुपात में हुए सुधार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से केन्द्र खोलने के बारे में प्रेरित किया। उन्होंने कार्यक्रम में आई हुई माताओं को बधाई पत्र भेट किए। कार्यक्रम में पलवल-1 व पलवल-2 की लगभग 200 आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा 150 माताएं जिन्होंने आपकी बेटी हमारी बेटी के फार्म भरे हुए थे ने भाग लिया। बेटी बचाओं -बेटी पढाओं पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

पलवल की अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर विचार व्यक्त किए। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पलवल-1 शारदा शर्मा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व भ्रुण हत्या रोकने के संबंध में शपथ दिलवाई। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पलवल-2 सपना अरोड़ा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। एपीओ नवीन कुमार द्वारा स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आयोजन में सभी सुपरवाईजरों ने अहम भूमिका निभाई।