May 2, 2024

जिले में 40 लाख 24 हजार 324 लोगों ने लगवाई वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़

Faridabad/Alive News : स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत समाचार लिखे जाने तक जिला में 49 सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पतालों सहित 58 स्थानों पर आयोजित वैक्सीनेशन कैम्पों में 73936 लोगों को बूस्टर डोज भी लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल पहली व दूसरी डोज़ सहित कुल 4024324 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे एसएमओ डॉ. मान सिंह ने बताया कि गत मंगलवार को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिला के वैक्सीनेशन केन्द्रों पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1365529 लोगों को पहली और 1111599 लोगों को दूसरी और 7825 लोगों को बूस्टर डोज़ दी गई।

डॉ. मानसिंह ने आगे बताया कि 40146 हेल्थ वर्कर्स को प्रथम, 39821 को दूसरी और 8470 को बूस्टर डोज लगाई गई व फ्रंट लाइन के वर्कर्स को 13375 को प्रथम, 13607 को दूसरी और 2274 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। वहीं बूस्टर डोज़ अभियान के तहत आज 18 से 59 आयु के लोगों को 374845 को प्रथम, 344519 को दूसरी और 7825 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ मान सिंह ने आगे बताया कि शुक्रवार को जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अन्य जगहों पर बनायें गए अस्थायी केन्द्रों पर कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की व केन्द्रों पर कॉवैक्सीन की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज़ के रूप में स्लॉट उपलब्ध रहेंगी। डॉ. सिंह ने सभी जिला वासियों से अपील करते कहा कि वे अपने परिवार व परिचितों में उपरोक्त आयु वर्ग के किशोरों व बच्चों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।