May 5, 2024

चीन में पॉल्यूशन से कैंसर का शिकार हो रहे है लोग

इंटरनेशनल डेस्क :चीन तेजी से तरक्की कर रहा है, लेकिन ये डेवलपमेंट कहीं न कहीं इंसान की जान की कीमत पर हो रहा है। यहां पॉल्यूशन खतरनाक स्तर पर है। नवंबर 2013 में जब चीन के जियांग्सु प्रांत में आठ साल की लड़की को लंग कैंसर होने की बात सामने आई, तो डॉक्टर के लिए पॉल्यूशन और लड़की को हुए कैंसर के बीच संबंध जोड़ना मुश्किल हो गया था।

धुएं के चलते हुआ था कैंसर…

4

डॉक्टर ने कहा कि कैंसर शायद गाड़ियों से निकलने वाले धुएं के संपर्क में रहने से हुआ। उस समय ये लड़की देश में सबसे कम उम्र की कैंसर की मरीज थी। यूके बेस्ड फोटोग्राफर सॉविद दत्ता को भी एक ऐसी ही मौत के बाद चीन के पॉल्यूशन के बारे पता चला। उस वक्त वो बोर्डिंग स्कूल में थे जब उनके दोस्त के भाई की भी पॉल्यूशन की वजह हुए कैंसर से मौत हो गई थी। दत्ता ने जब फोटोग्राफी शुरू की, तो उन्होंने इस परेशानी को अपने कैमरे में कैद करने की सोची। उन्होंने चीन की सबसे पॉल्यूटेड शहर शिंगताई (2013 में) से ये सफर शुरू किया। महीनों चीन के ‘कैंसर विलेजेस’ में ट्रैवल किया और इन फोटोज के साथ वापस लौटे।

3

क्या है कैंसर विलेज?
ऐसी जगहें जो केमिकल प्लांट और कोयले से चलने वाले पावर प्लांट से घिरी हैं या फिर उनका यहां बहुत प्रभाव है। इन जगहों की मिट्टी और पानी बड़ी मात्रा में मेटल्स मिला होने के चलते पॉल्यूटेड है। चीन में पूरे के पूरे गांव पॉल्यूशन के चलते बीमारी से जूझ रहे हैं। हर घर का व्यक्ति या तो कैंसर से या फिर सांस की समस्या झेल रहा है।

2

90 फीसदी शहर चपेट में
– चीन ने भी माना था कि 90 फीसदी बड़े शहर 2014 में एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड पर खरे नहीं उतरे हैं।
– देश के 74 में से सिर्फ 8 बड़े शहर ही एयर क्वालिटी के नेशनल स्टैंडर्ड पर खरे उतरे।
– इस प्रदूषण ने चीन के कैंसर विलेजेस यानी प्रदूषित फैक्ट्रियों के आस-पास का इलाकों की तरफ ध्यान खींचा है।
– इन इलाकों में पॉल्यूशन के चलते मृत्यु दर बहुत ज्यादा है। एक्सपर्टस की राय में देश में करीब ऐसे 450 गांव हैं।
– चीन की मिनिस्ट्री ऑफ इनवायरमेंट प्रोटेक्शन ने इस गांवों के लिए ‘कैंसर विलेजेस’ शब्द का इस्तेमाल 1998 में ही किया था।
– पिछले 30 साल में सुस्त पर्यावरण नियमों के चलते इंडस्ट्रियलाइजेशन, कारों की संख्या और कैंसर से होने वाली मौत के आंकड़ों में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है।
– देश की 70 फीसदी झीलें और नदियां पॉल्यूशन की चपेट में है।