November 24, 2024

हरियाणा : हरिद्वार एक्सप्रेस को दूसरी ट्रेन ने पीछे से टक्कर मारी, 100 घायल

फरीदाबाद/पलवल: हरियाणा के पलवल जिले में मंगलवार सुबह दो ट्रेनें टकरा गईं। हादसे में एक ट्रेन के ड्राइवर की मौत हो गई। 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

कब हुआ हादसा ?
– मंगलवार सुबह लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस दिल्ली की तरफ आ रही थी। तभी पलवल और असावटी स्टेशन के बीच पीछे से आ रही ईएमयू शटल की इससे टक्कर हो गई।
– हादसे में ईएमयू शटल के ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि 100 पैसेंजर्स घायल बताए जा रहे हैं।
– हादसे की सूचना के बाद रेलवे प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में बचाव दल मौके पर पहुंचा। इसके बाद रेल ट्रैक पर रिलीफ ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

अपडेट्स
-रेलवे अफसरों का कहना है कि यह हादसा करीब 8.25 बजे हुआ। लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और ईएमयू एक ही ट्रैक पर चल रही थी।
– गांव बाघोला के पास ईएमयू ने पीछे से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को टक्कर मारी। दोनों ट्रेनें दिल्ली की ओर आ रही थी।
-दुर्घटना में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के ड्राइवर की मौत हो गई और ईएमयू का ड्राइवर और गार्ड बुरी तरह जख्मी हो गया।
-मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलवल के डीसी से फोन पर की बात, राहत कार्य तेज करने के लिए दिए निर्देश।