December 26, 2024

शाहरुख खान की पार्टी में शरीक हुई बॉलीवुड की हस्तिया

Faridabad Alive/News: एप्पल के सीईओ टिम कुक अपने एक हफ्ते के भारत दौरे पर हैं। बुधवार को फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने अपने बंगले मन्नत पर उनके लिए पार्टी रखी थी। गौर हो कि टिम कुक मंगलवार को अपने प्राइवेट जेट से चीन से मुंबई पहुंचे हैं।R

शाहरुख के बंगले में डिनर में शरीक होने से पहले बुधवार सुबह टिम ने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के साथ सिद्धिविनायक के दर्शन किए।शाहरुख ने ट्वीट कर कुक को धन्यवाद के साथ ही  रॉक स्टार बताया है।

कुक के लिए रखी इस डिनर पार्टी में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों शामिल हुईं। पार्टी में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, महेश भट्ट, फरहा खान, सानिया मिर्जा आदि शामिल हुए।