फरीदाबाद : सैक्टर-59 स्थित स्वामी धर्मानन्द सी.सै.स्कूल द्वारा आयोजित ऑन दी स्पॉट पेटिंग प्रतियोगिता में करीब 200 स्कूली छात्रों ने भाग लिया। जिसमें लगभग 15 स्कूलों के छात्रों ने तीन वर्गो में हिस्सा लिया।
जूनियर वर्ग में कक्षा तीन के फौगाट स्कूल के छात्र ने अपने वर्ग में लगभग 30 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते बहतरीन चित्रकारी करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर चित्रकारी का विषय सांप और खरगोश यिा गया।
छात्र की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने कला अध्यापिका संगीता चौधरी को बधाई दी और बच्चे को शाबाशी देते हुए कहा कि पेंटिग रचनात्मक, सृजनात्मक और शक्ति को बढ़ावा देती है तथा हमें चिंतनशील बनाकर मनन की ओर अग्रसर करती है। स्वामी धर्मानन्द स्कूल द्वारा किया हुआ यह कार्यक्रम प्रशंसनीय है।