फरीदाबाद,(तिलक राज शर्मा): पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा के सीकरी स्थित कार्यालय पर पंचायती चुनावों में चुने गए नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों का बधाई देने का सिलसिले बदस्तूर जारी है।
आज क्षेत्र के गांव सोफ्ता, फतेहपुर बिल्लौच, ततारपुर, कबूलपुर बांगर, बडगांव, शाहपुर खुर्द, पन्हेडा खुर्द, मान्दकौल, सहराला, सागरपुर, डीग, मलेरना, लडौली, मोहना, पृथला, अलावलपुर, डूंडसा, जटौला, सरुरपुर, सदरपुर, हरफला, चन्दावली, घाघोट, सोतई, जुन्हैडा, अमरपुर, जवां, गढखेडा, नरियाला, सिकरौना, मंझावली, भिडुकी आदि दो दर्जन गांवों के विजयी पंच-सरपंचों ने विधायक पं. टेकचंद शर्मा से मुलाकात कर उनका आर्शीवाद लिया। इस दौरान शर्मा ने पंच-सरपंचों का मुंह मीठा कराया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वह सभी को साथ लेकर क्षेत्र का समान रुप से विकास करेंगे। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि पंचायती चुनाव समाप्त हो चुके है और चुने हुए पंच-सरपंच जनता से किए गए वायदे को पूरा करते हुए अपने गांवों के विकास में जुट जाए।
उन्होंने कहा कि अब गांवों के पंच-सरपंचों का दायित्व बनता है कि वह छह माह से चली आ रही इस खींचतान की राजनीति को छोडक़र अमन व भाईचारे को बढ़ावा देने का काम करें क्योंकि चुना हुआ प्रतिनिधि सारे गांव व समाज का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने पंच-सरपंचों से कहा कि वह गांवों की लड़ाई-झगड़ों की राजनीति की बजाए विकास कार्याे पर ध्यान दें और वह सभी को साथ लेकर समान रुप से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराने के लिए कृतसंकल्पित है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने सदैव किसी भी राजनैतिक मंशा से ऊपर उठकर सभी गांवों के विकास को प्राथमिकता दी है और आने वाले समय में भी वह इसी को लक्ष्य मानकर क्षेत्र का समान रुप से विकास करवाने क लिए प्रयासरत रहेंगे। शर्मा ने लोगों से आह्वान किया कि वह पंचायती चुनावों के सभी गिले-शिकवे भुलाकर अपने गांवों में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करें और विकास कार्याे में अपना सहयोग करें।
इस अवसर पर डॉ. तेजपाल शर्मा, कल्याण शर्मा, कुलदीप शर्मा, अजय पाराशर, रुकसार सरपंच, रमन बोहरे, दीपचन्द सरपंच, नन्द किशोर सरपंच, रज्जाक सरपंच, महेन्द्र कुमार सरपंच, विकास कुमार, डालचन्द सरपंच, रामू सरपंच, श्यामवीर सरपंच, इन्द्रराज सरपंच, बिमलेश सरपंच, मनोज कुमार, राजू शर्मा, पुष्पेन्दर सरपंच, लीलू सरपंच, पं. गंगी, सतवीर सरपंच, कर्मवीर सरपंच, रवि मास्टर, विक्रम सरपंच व उनकी पुत्रवधु बबीता सरपंच, तेजपाल यादव, कृष्णा सरपंच, दुलिचन्द, विनोद, राजेश सरपंच, गिर्राज सरपंच, अमीर सरपंच, कंवरपाल(भोली) सरपंच, रमेश सरपंच, किशन सरपंच, रमेश सरपंच, वीर सिंह, योगेश सरपंच, सुरेन्द्र, राजेश, सूरजभान, गुरुदत्त ठोंडा, देवी, मोती राम, किशन सरपंच, राकेश सरपंच, कर्मवीर शर्मा, सत्यदेव सरपंच, मनोज आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।