November 15, 2024

जिला परिषद हमारी सबसे मजबुत कड़ी : अनीशा बानो

Nunh/Alive News : जिला परिषद की आम बैठक एमडीए के सभागार में जिला परिषद की चैयरमैन अनीशा बानो की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त उपायुक्त नरेश नरवाल उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, जिला परिषद के वाईस चैयरमैन अयूब एडबोकेट उपस्थित थे। इस अवसर पर बैठक में आए सभी जिला पार्षदो का स्वागत करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला परिषद की बैठक में जो भी कार्य किए जाएगें वे नियमों के तहत गंभीरता से निर्णय लेकर किए जाएगें।

जिस पार्षद के क्षेत्र की जो भी समस्या होगी वह हल की जाएगी और भी पैसा जिला परिषद में आएगा उसको समान रुप से खर्च किया जाएगा। उन्होंने जिला पार्षदो से कहा कि वह अपनी समस्या लिखित रुप में दे ताकि उस समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो और पैसा सही रुप में लगें। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा है कि जिला परिषद के तहत जो भी कार्य हो उनकी गुणवत्ता अच्छी हो तथा आपकी निगरानी में कार्य हो और गुणवत्ता की जांच हो इसलिए आप अपने क्षेत्र में जो भी कार्य करवाए उनकी जांच पड़ताल भी स्वयं करें और मिल झुलकर अच्छा कार्य करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र व जनसंख्या के आधार पर सभी जगह विकास होगा और बिजली पानी की समस्या पर पूरा ध्यान रहेगा। बैठक में जिला परिषद की अध्यक्ष अनीशा बानो ने कहा कि जिला परिषद हमारी सबसे मजबुत कड़ी है इसके सहयोग से हम मेवात में बहुत विकास कर सकते है।

उन्होंने कहा कि जिला परिषद में जो पैसा आएगा उसका सभी पार्षदो में समान रुप से बटवारा किया जाएगा ताकि पार्षदो की राय अनुसार कार्य हो और वे अपनी क्षेत्र की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कर सके। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि वे पार्षदों की बात को ध्यान से सुने और उसका समाधान करने की कोशिश करें। इस अवसर पर उनके साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र यादव, जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी सीमा शर्मा, डिप्टी डॉरक्टर पशु पालन नरेंद्र सिंह, उप-सिविल सर्जन डा. कमल महेरा, एसडीओ कृषि विभाग, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी महोन सिंह सहित पंचायती राज स्वास्थ्य विभाग, बिजली व जनस्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व जिला पार्षद मौजूद थे।