May 4, 2024

गीता महोत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने दिए अधिकारियों को निर्देश

Faridabad/Alive News : गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक से 11 दिसंबर 2016 तक मनाए जाने वाले जिला एवं खंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव समारोह-2016 से जुड़े सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंधो व तैयारियों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त चंद्रशेखर ने अधिकारियों व धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं फरीदाबाद के एसडीएम जितेंद्र दहिया, बल्लभगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता, नगराधीश सतबीर मान, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन व भारत भूषण गोगिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में यह समारोह पूरी धूमधाम व गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। खंड स्तर पर स्कूली बच्चों के लिए गीता का मेरे जीवन पर प्रभाव विषय पर आधारित निबंध, चित्रकला, रंगोली में श्लोकोच्चारण जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगी बच्चों को11हज़ार, 51सौ, तथा 21सौ रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 8, 9 व 10 दिसम्बर को जिले का प्रमुख गीता जयंती उत्सव समारोह हुड्डा कन्वेंशन सेंटर सेक्टर-12 में आयोजित किया जाएगा। समारोह के उद्घाटन अवसर पर यज्ञ किया जाएगा और सभी संबंधित विभागों एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

गीतोपदेश पर आधारित संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। चंद्रशेखर ने सभी अधिकारियों व सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बैठक में फरीदाबाद नगर निगम, हुड्डा शिक्षा विभाग, पुलिस यातायात प्राधिकरण, सहित जिला प्रशासन के सभी संबंधित विभागो के अधिकारी तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।