January 10, 2025

पांच महीने से लापता युवक मध्यप्रदेश में मिला

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच कैट टीम और थाना मुजेसर की पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से कार्य करते हुए 5 महीने से लापता 43 वर्षीय युवक संजय को मध्य प्रदेश के गांव झलारिया इंदौर से बरामद किया है। गुमशुदा युवक संजय फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रहता है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मुजेसर में एक सूचना 26 अक्टूबर को संजय के घर से बिना बताए कहीं जाने की मिली। पुलिस ने लिखित सूचना पर मुकदमा दर्ज कर व्यक्ति की तलाश शुरु कर दी। पुलिस टीम ने 5 महीने से लगातार व्यक्ति की तलाश कर रही थी। व्यक्ति की तलाश के मामले में क्राइम ब्रांच कैट की टीम को गुप्त सूत्रों से गुमशुदा व्यक्ति का मध्य प्रदेश के इंदौर का पता लगा। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई, सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम ने गुमशुदा व्यक्ति को इंदौर के गांव झलारिया से 16 फरवरी को बरामद कर फरीदाबाद लायी। पुलिस टीम ने संजय के परिवार वालों को सूचना देकर थाना में बुलाया। व्यक्ति से परिवार वालो के सामने पूछाताछ की गई। व्यक्ति ने बताया की वह 30 सितंबर 2021 को घर से पत्नी के साथ झगडा होने के कारण बिना बताए रोजगार की तलाश में इंदौर चला गया था।